Virat Kohli को पीछे छोड़ Anushka Sharma पहुंची Forbes 30 Under 30 लिस्ट में | वनइंडिया हिंदी

2018-03-28 31

Anushka Sharma features in the Forbes 30 Under 30 Asia 2018 list, which includes innovators and disruptors who are reshaping their industries and changing Asia for the better. Anushka, one of Indian film industry's highest paid actresses, is all of 29. Not just that! Anushka Sharma is the only actress to enter Forbes 30 Under 30. Watch video to know more!

अनुष्का शर्मा को एक नया अचीवमेंट हासिल हुआ है। जी हां, उनका नाम ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018’ की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस लिस्ट में कुछ नया करने या अपनी फील्ड में कुछ अलग हटकर काम करने वाले लोगों को जगह दी गई है। ये लोग अपनी इंडस्ट्री और एशिया को बेहतर बनाने के लिए बदलाव ला रहे हैं।